ये 5 Learning Apps for Kids:
5 Best Learning Apps for Kids: आज के समय में शुरुआत से ही बच्चो का टेक्नोलॉजी के साथ लगाव ज्यादा रहता है, आप बच्चो की इसी लगन को देखते हुए उन्हें खेल-खेल में पढ़ा भी सकते है। जो परिजन अपने बच्चो की मोबाइल देखने की आदत से परेशान है, तो यह लेख उनके लिए है जिससे वह अपने छोटे बच्चों को इन 5 Best Learning Apps for Kids के द्वारा उने नई चीजे सीखा सकते है।
इस Apps के जरिये आप बच्चों को Video, Puzzle और audio के द्वारा Alphabet, हिंदी, मैथ, drawing के साथ साथ बच्चों को अक्षर की पहचान और अक्षर की उच्चारण भी करवा और सीखा सकते है
Contents
ये 5 Learning Apps for Kids
1. ABC Kids
2. YouTube Kids
3. Math Kids: Math Games For Kids
4. Coloring games for kids
5. Khan Academy Kids
1. ABC Kids
ABC Kids एक kid-friendly एजुकेशनल ऐप है। यह apps बहुत सिंपल और अट्रेक्टिव है इसमें अल्फाबेट की पहचान से लेकर, अल्पाबेट्स को मैच कराने जैसी गेम है जिससे बच्चे आसानी से अल्फाबेट को जल्दी से सीख जाते है
2. YouTube Kids
YouTube Kids इस ऐप के माध्यम से बच्चों को Story, Prayer, Rhymes, Gaming और Songs, Study Material आदि अन्य चीजे सिखने को मिलती है इस ऐप को चलाना बहुत ही सिंपल है। यह आप गूगल प्ले स्टोर और Apple app Store पर उपलब्ध है.
3. Math Kids: Math Games For Kids
Math Kids इस Application के द्वारा बच्चे आसानी से counting, substraction, addition सीख सकते है, यह एक बहुत अच्छी ऐप है जिससे बच्चे संख्या की पहचान कर लेते है और खेल-खेल में मैथ को सीखते है। यह ऐप स्पेशली Preschoolers, kindergarteners, toddlers के लिए बहुत फायदेमंद है।
Math Kids: Math Games For Kids
4. Coloring games for kids: 2-5 years
यह Application 2 से 5 years की age के बच्चों के लिए बनाया गया है, यह ऐप किड्स में क्रिएटिविटी बढ़ाने लाने में हेल्प करता है। यह एक गेमिंग ऐप है। इसमें 80 से ज्यादा Animations कलरिंग पेज है जिसमे बच्चे कलर भर सकते है। यह ऐप ऑफलाइन भी चला सकते है
Coloring games for kids: 2-5 years
5. Khan Academy Kids: Learning!
Khan Academy Kids Application एक एजुकेशनल app है जो 2 से 8 साल के बच्चो के लिए है। इसमें 5000 से भी ज्यादा lesson और educational गेम्स है जिससे बच्चे आसानी से इंग्लिश alphabet, मैथ, रीडिंग गेम्स सिख सकते है। यह बिलकुल ही फ्री. application है।यह बच्चो के शुरुआती चीजें सिखने में हेल्प करती है।