टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi Ltd. ने 23 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। टाटा समूह की कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.6% गिरकर ₹196.9 करोड़ हो गया, 23 अप्रैल को कंपनी का शेयर 0.57 पर्सेंट गिरकर 7,393.85 पर बंद हुआ। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 पर्सेंट प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की
Tata Elxsi Ltd Dividend Announcement
23 अप्रैल, 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई। जिसमें कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का अनाउंस किया है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 पर्सेंट प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की.
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिज़ाइन और टेक्नोलॉसी सर्विस फर्म Tata Elxsi ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी चौथी तिमाही की आय के साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड घोषित किया. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की.
#4QWithCNBCTV18 | Tata Elxsi reports #Q4 earnings👇
➡️Net Profit down 4.6% at ₹196.9 cr vs ₹206.4 cr (QoQ)
➡️Revenue down 1% at ₹905.9 cr vs ₹914.2 cr (QoQ)
➡️EBIT down 4.5% at ₹233.7 cr vs ₹244.7 cr (QoQ)
➡️Margin at 25.8% vs 26.8% (QoQ)
➡️Board recommends dividend of… pic.twitter.com/siJVbhFwWl— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) April 23, 2024