Marigold Flower Farming Business Idea: करनी है गेंदा के फूल की खेती, तो सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं किसान इस योजना का लाभ, साल भर रहती है फूल की बंपर डिमांड
Marigold Flower Farming Business Idea:
देश में फूलों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। किसी भी तरह के शुभ कार्य में फूलों की सबसे पहले जरूरत पड़ती है। बिहार सरकार गेंदा के फूलों को बढ़ावा दे रही है। सरकार इसके लिए किसानों को 70 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया करा रही है। बारिश के मौसम में पौधे लगने की उम्मीद ज्यादा रहती है
बिहार सरकार राज्य में गेंदे के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूलों की खेती करने पर खेती करने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही.
गेंदा के पौधा लेने के बाद जब उसे किसान अपने खेत में उगाते हैंतो उसके बाद यहां से उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसको निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के उपरांत जो उनका सटीक एरिया आता है उस एरिया के आधार पर उन्हें अनुदान दिया जाता है. क्योंकि फूलों की खेती यहां के किसान के लिए काफी लाभदायक है. क्योंकि इस समय पर फूलों की डिमांड अभी मार्केट में बढ़ रही है. उसकी पूर्ति अभी नहीं हो पाती है. यह तीन से चार महीने की फसल होती है और इसकी लागत से आमदनी दो से तीन गुनी हो जाती है. अनुदान की बात करें तो 1 एकड़ में 60 हजार तक की लगभग आती है और इसमें 28 हजार तक का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है. इसकी मार्केटिंग के लिए किसान को खुद से मार्केट में अपने फूलों को सप्लाई करना होगा. उद्यान विभाग के जो ब्लॉक और प्रखंड लेवल के अधिकारी होते हैं मार्केटिंग में किसानों को वह मदद कर सकते हैं.
गेंदे की खेती पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
आमतौर पर फूलों की खेती पर सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। लेकिन अब राज्य सरकार विशेष तौर पर गेंदे की खेती के लिए किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। राज्य सरकार द्वारा गेंदे की खेती (Marigold cultivation) की लागत 40,000 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस तरह किसानों को 24,000 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से गेंदे की खेती करने पर अनुदान दिया जाएगा।
गेंदे की खेती से कितना हो सकता है लाभ
गेंदें की खेती के जानकारों के मुताबिक गेंदे के फूल की खेती सर्दी, गर्मी और बरसात के सीजन में की जा सकती है। यदि किसान गेंदे की हाईब्रिड किस्म (hybrid variety of marigold) के बीजों से इसकी खेती करता है तो इसका खर्च करीब 30 से 35 हजार रुपए प्रति एकड़ आता है। यदि किसान अपने खेत में गेंदा का फूल लगाते हैं तो वह साल में तीन बार फूलों की पैदावार ले सकते हैं। वहीं गेंदा फूल की मांग लोकल मार्केट में बहुत है। मंदिरों में पूजा-पाठ व अनुष्ठान आदि के लिए इसकी डिमांड काफी है। वहीं त्योहारों, उत्सव में इसकी डिमांड रहती है। ऐसे में गेंदा फूल की खेती से किसान काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। सीजन के समय गेंदे की कीमत 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है। यदि किसान आधा एकड़ में भी गेंदे की खेती करता हैतो एक सप्ताह में एक क्विटंल से लेकर डेढ क्विंटल तक फूल प्राप्त कर सकते हैं जिससे छह माह में किसान को एक से डेढ़ लाख रुपए तक की इनकम हो सकती है।
गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन
गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए राज्य के किसान बागवानी विकास मिशन योजना बिहार के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में बिहार राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार देगी 70% अनुदान।
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/IR9Hn7f8fv पर जाएं।@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGol @Agribih#Bihar #Agriculture #Flowerscheme pic.twitter.com/vObKnuJBVJ
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) August 16, 2024
गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
गेंदे की खेती के लिए किसानों को बिहार सरकार की हार्टिक्लचर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा, किसान एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- आवेदनके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको योजना का विकल्प चुनाना होगा। इसमें आपको एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप गेंदा फूल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें, विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉम खुल जाएगा।
- इस फर्मा को आपको ध्यानपूर्वक भरना है, इसमें सभी पूछी गई जानकारी सही से भरनी हैं।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको आवेदन को सबमिट कर देना है।
- इस तरह आप गेंदे की खेती पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
योजना में आवेदन के लिए किसानों को किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
उद्यान विभाग बिहार के तहत गेंदे की खेती पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी। आवेदन के लिए जिन दस्तोवेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
- आवेदन करने वालेकिसान का आधार कार्ड
- किसान की जमीन के कागजात
- किसान का निवास प्रमाण-पत्र
- किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
- आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- खेत की मिट्टी व पानी की जांच रिपोर्ट
- किसान का शपथ पत्र आदि।