Nandan Times

Nandan Times Daily News

टैकनोलजी

POCO Pad 5G: 10000mAh की बैटरी,12.1 इंच की स्क्रीन और 8GB रैम के साथ आ गया सस्ता 5G टैबलेट, कीमत जान खड़े हो जाएंगे कान

POCO Pad 5G:

POCO Pad 5G: POCO ने हालही में अपना एक सस्ता 5G टैबलेट लॉन्च कर दिया है. पोको का यह पहला 5G टैबलेट है जिसमें कंपनी ने 10000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. POCO ने भारत में अपना पहला टैबलेट POCO Pad 5G लॉन्च कर दिया है। POCO Pad 5G में हमें 10,000mAh बैटरी के साथ 5G की सुविधा भी देखने को मिल जाता है। चलिए POCO Pad 5G Price साथ ही इस टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अच्छे से जानते है।

 

 

POCO Pad 5G: भारत में टैबलेट की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में बजट रेंज वाले टैबलेट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में पोको (POCO) ने हालही में अपना एक सस्ता 5G टैबलेट लॉन्च कर दिया है. पोको का यह पहला 5G टैबलेट है जिसमें कंपनी ने 10000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. वहीं इस टैबलेट में कंपनी ने 8GB रैम भी दिया है जो इसे एक खास टैबलेट बनाता है. POCO Pad 5G टैबलेट का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह लोगों को काफी आकर्षित कर सकता है.

Poco Pad 5G की कीमत
पोको पैड के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। टैब कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसे 27 अगस्त की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। टैब की एसीबाई, एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीद पर 3,000 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे।

POCO Pad 5G टैबलेट को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। यदि POCO Pad 5G Price की बात करें, तो इस टैबलेट के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *