Nandan Times

Nandan Times Daily News

ऑटोमोबाइल

TVS Jupiter Scooter: Hero और Bajaj जैसे बाइक की बैंड बजाने आ गया TVS Jupiter Scooter, स्कूटर खरीदने से पहले सभी मॉडल के दाम और माइलेज देख लें देखे खासियत

TVS Jupiter Scooter:

TVS की तरफ से TVS Jupiter Scooter स्कूटर आपको जबरदस्त दमदार परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में आपको बाइक से भी तगड़ा परफॉर्मेंस और फीचर्स देखने को मिलता है अगर आप इस स्कूटर के फीचर्स और खासियत के बारे में जानते हैं तो आप बाइक का नाम लेना भूल जाएंगे। क्योंकि इस स्कूटर में आपको कुछ टेक्नोलॉजी ही ऐसी देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते हैं एक एक करके सभी फीचर्स के बारे मे।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Best Selling Scooters) में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का भी नाम है, जो कि 110 सीसी के साथ ही अब 125 सीसी (TVS Jupiter 125) सेगमेंट में भी है। हालांकि, बिक्री के मामले में टीवीएस जुपिटर 110 सीसी का जलवा है, क्योंकि यह लोगों की बजट में है और लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है। आप भी अगर इन दिनों अपने घर अच्छा स्कूटर लाना चाहते हैं

 

TVS Jupiter Scooter का दमदार इंजन पॉवर

दोस्तों अब अगर हम बात करते हैं टीवीएस के TVS Jupiter Scooter स्कूटर के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो टीवीएस के इस स्कूटर में 113.3 सीसी का दमदार और तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। जो काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे देगा। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 7.91 bhp के पावर में 6500 का आरपीएम तथा 9.8 nm पर 5000 का आरपीएम देखने को मिलेगा।

TVS Jupiter Scooter का फीचर्स

दिसावर हम एक नजर डालते हैं इस स्कूटर के फीचर्स के ऊपर तो यह स्कूटर 5.1 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। तथा इस स्कूटर का टोटल वजन 106 किलोग्राम है। और यह स्कूटर मोबाइल चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको SBT ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। जिसके आगे और पीछे दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक मिल जाता है।

TVS Jupiter Scooter को भारत में 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक की प्राइस रेंज (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। यह स्कूटर 109.7 cc के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि जुपिटर की माइलेज 64 kmpl तक की है। 5 वेरिएंट्स में मौजूद इस बाइक में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं।

TVS Jupiter Scooter का किफायती कीमत

अब अगर हम बात करते हैं इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो TVS Jupiter Scooter स्कूटर का भारतीय एक्स शोरूम कीमत लगभग 84900 के आसपास देखने को मिलेगा। बाकी इस स्कूटर का अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत देखने को मिलता है। और यह स्कूटर 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *