DC vs GT: आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली का सामना गुजरात से था। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस के मैच में भी दिल्ली ने ही जीत हासिल की। हालांकि, दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
दिल्ली ने गुजरात को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना सकी। 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब हुई । टीम ने दूसरे ओवर में ही शुभमन गिल का विकेट गंवाया। शुभमन गिल 6 रन ही बना सके। इसके बाद साहा और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई। साहा 25 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन बनाए। शाहरुख 8, राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 21 गेंद में फिफ्टी लगाई लेकिन 23 गेंद में 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साई किशोर ने 6 गेंद में 13 रन बनाए। राशिद खान 11 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से राशिख ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट चटकाए।
दिल्ली ने अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 7 गेंद में 11 रन, फ्रेजर 14 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 रन लुटाए। मोहित शर्मा के लास्ट ओवर में ऋषभ पंत ने 4 सिक्स सहित 30 रन बनाये जो की गुजरात के भारी पड़ा और दिल्ली ने यह मैच 4 रन से जीत लिया.
Special performances & glittery awards for the Rishabh-Axar duo ✨
Truly magnificent boys 👏 pic.twitter.com/NUNZp303WC
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 24, 2024