Nandan Times

Nandan Times Daily News

ऑटोमोबाइल

Honda U Go Electric: 155Km की ग़ज़ब की रेंज और स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आया New Honda U Go Electric, जानें रेंज, फीचर्स और लॉन्चिंग पर लेटेस्ट रिपोर्ट

Honda U Go Electric:

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) जल्द ही भारतीय बाजार में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लायी है । इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था और इसके बाद, जापानी निर्माता ने भारत में भी स्कूटर लाया है । कंपनी ने भारत में पर्यावरण के अनुकूल वाहन बनाने और इलेक्ट्रिक वाहन लाने के अपने इरादे की घोषणा की थी। यह एक स्लिम और हल्का ई-स्कूटर है जिसमें न्यूनतम डिजाइन देखने को मिलती है। इसके चारों ओर एलईडी डीआरएल के साथ एप्रन पर एक मॉडर्न लुक वाला हेडलैम्प क्लस्टर है। स्लिम टॉप सेक्शन में टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। U-Go का प्रोफाइल दिखने में साधारण है और यह उपयोगितावादी नजर आता है।

यह दिखने में तो एक स्कूटर है पर किसी छोटी car से काम नहीं. आप इसे देखकर बहुत ही हैरान हो जाएंगे. हमारे इंडिया में यह चीज भी मिल सकती है और यह स्कूटर इतना कंफर्टेबल है. कि हर कोई आसानी से चला सकता है. इसकी रेंज क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह एक रफ कर स्कूटर है. जिससे आप बारिश में भी अगर आप बेफिक्र लेकर कहीं भी जा सकते हैं. अगर हम इसके रेंज की बात करें बहुत है.

Honda U go electric फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानिए

अगर हम इसकी फीचर की बात करें तो आपको बता दे कि इसके फीचर बहुत ही शानदार है आपको इस स्कूटर की रेंज जो है 155 किलोमीटर है इलेक्ट्रिकल स्कूटर परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है इसकी बैटरी की बात करें तो 50W लिथियम आयन पावरफुल बैटरी है अगर आप एक बार इसे चार्ज करेंगे यह पूरा 135 किलोमीटर चलेगी. इसमें आपको फ्रंट पर दो फ्लाइट दी गई है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *