iQOO Z9s Pro: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ iQOO Z9s Pro हुआ लॉन्च, फीचर्स जानकारी उड़ जाएंगे होश! जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z9s Pro:
iQOO Z9s Pro Specifications: iQOO कंपनी ने भारत में अपनी एक नई सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसका नाम iQOO Z9s सीरीज हैं. इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G आते हैं iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. ये फोन Qualcomm और MediaTek के मिड-रेंज प्रोसेसर पर चलते हैं और 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हैं. दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं. ये फोन्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं. भारत में iQOO ने आपने नए स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro को काफी धांसू स्पेसिफिकेशंस के साथ मिड रेंज बजट में लॉन्च कर दिया है। iQOO Z9s Pro की पहली सेल 23 अगस्त 2024 को यानी आज से शुरू होनी वाली है। इस 5G स्मार्टफोन पर हमें 8 लाख से भी ज्यादा का Antutu Score देखने को मिलता है। iQOO Z9s Pro को मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। जो की 3D कर्व्ड डिस्प्ले साथ ही 50MP कैमरा और पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ आता है। iQOO का यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद मिड रेंज बजट के अंदर आने वाला एक बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। चलिए iQOO Z9s Pro Price साथ ही इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।
iQOO Z9s Pro की कीमत
iQOO Z9s Pro 5G को भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO Z9s Pro Price In India की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है।
वहीं iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है। और इस स्मार्टफोन पर हमें एक और टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है, जिसकी कीमत ₹28,999 है।
- 8GB+128GB – 24,999 रुपये
- इफेक्टिव प्राइसिंग – 21,999 रुपये
- 8GB+256GB – 26,999 रुपये
- इफेक्टिव प्राइसिंग – 23,999 रुपये
- 12GB+256GB – 28,999 रुपये
- इफेक्टिव प्राइसिंग – 25,999 रुपये
iQOO Z9s Pro की डिस्प्ले
iQOO के तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला है। iQOO Z9s Pro Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.77” का बढ़ा सा 3D Curved Display दिया गया है। जो की 120Hz Refresh Rate साथ ही 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
iQOO Z9s Pro की स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z9s Pro पर हमें काफी पावरफुल Gaming Experience देखने को मिल जाता है। iQOO Z9s Pro Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 7 Gen 3 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो की 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
- डिस्प्ले – 6.67-इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट – 120Hz
- टच सैंपलिंग रेट- 300Hz
- ब्राइटनेस – 4,500 nits
- प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC
- कैमरा- 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी -5500mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- सॉफ्टवेयर – एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटचओएस 14, 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट, 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट
iQOO Z9s Pro की कैमरा
iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। iQOO Z9s Pro Camera करें तो iQOO के इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का Sony IMX OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
iQOO Z9s Pro की बैटरी
iQOO Z9s Pro Battery की बात करें, तो iQOO के इस 5G स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से 5500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 80 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें एंड्रॉयड 14 पर आधारित फन टच ओस 14 का OS देखने को मिलता है। इसी के साथ IP64 रेटिंग, 820K+ Antutu Score, Ai Erase, 4K OIS Video जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जाता है।