Nandan Times

Nandan Times Daily News

Blog

Khan Sir YouTube से कितना Income: Youtube से Khan Sir कितना कमाते हैं? किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, उनकी महीने की कमाई, ₹107 करोड़ के Offer को किया Reject

Khan Sir YouTube:

 

 

पटना के रहने वाले खान सर की नेटवर्थ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. पटना में रहने वाले खान सर का असली नाम Faizal Khan हैं. इसका जन्म ऊत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में दिसंबर 1993 में हुआ था, खान सर एक निम्न वर्गीय परिवार में पले बढ़े है ! इनका शुरूआती ज़िंदगी खासा अच्छा नहीं था उसके बाबजुद उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी पूरी पढ़ाई पूरी की और Science तथा Geography में Master डिग्री प्राप्त की।

बच्चों को अनोखे अंदाज़ में पढ़ाने का जो उनका अलग ही स्टाइल है, जो बेहद यूनिक है. यहां तक कि वो गरीब छात्रों से फ़ीस भी नहीं लेते. मिलियन सब्सक्राइबर वाले खान सर के वीडियो पर मिलियन व्यूज़ आते हैं. इंटरनेट के बढ़ते उपयोग और आज हर दिन सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया की मदद से आज कई लोगो ने महीने के हज़ारो/लाखो रुपए कमाने शुरू कर दिए हैं, पर बहुत ही कम लोगो को इन YouTubers और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स की असली Income के बारे में पता होता हैं।

देश-दुनिया की ख़बर रखने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के बीच एक यह नाम बहुत फ़ेमस है. वो अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर जनरल साइंस के मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को भी आसानी और यूनिक स्टाइल से समझा देते हैं. उनका समझाने का अंदाज़ ऐसा कि आम आदमी को भी ये आराम से समझ आ जाता है. ख़ान सर का यूनिक टीचिंग स्टाइल है, वो पढ़ाते समय भोजपुरी और मैथिली भाषा का प्रयोग करते हैं, जो उनको दूसरे टीचर्स से अलग बनाता है. इनके वीडियो सोशल मीडिया ही नहीं लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी पाए जाते हैं.

 

 

खान सर का असली नाम फैसल खान
प्रसिद्ध नाम या निक नाम खान सर (Khan Sir)
प्रसिद्ध अपने पढाने के तरीके के लिए
जन्म 1993
जन्म स्थान गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान आयु 30 वर्ष
पेशा (Profession) शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता
विद्यालय परमार मिशन स्कूल,भाटपार रानी ,
शिक्षिक योग्यता उन्होंने विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की, इसके बाद विज्ञान में मास्टर डिग्री भी वहीं से पूरी की। साथ ही, उन्होंने भूगोल विषय में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी प्राप्त की है।

Khan Sir को एक शैक्षिक संस्था से 107 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उनहे बच्चों को कम फीस पढ़ाना रखना थी।

 

Khan Sir YouTube 

Khan Sir ने कोचिंग संस्थान में पढ़ाने की फीस मात्र 200 रुपए रखी है , अगर हम उनके YouTube चैनल की बात करें तो खान सर यहां पर शैक्षिक वीडियो अपलोड करते हैं जिनमें वे इतिहास, भूगोल और समसामयिकी विषयों पर चर्चा करते हैं। वर्तमान में उनके YouTube चैनल पर 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

Khan Sir सर पूरे भारत में एक प्रसिद्ध और बेस्ट टीचर के रूप में पहचाने जाते हैं, और इसके पीछे का कारण है उनका खुद पर अटूट विश्वास और निरंतर मेहनत करते रहना ।

 

 

 

PM Surya Ghar Yojana: PM Muft Bijli Yojana क्या क्या होगा लाभ और कैसे करे, आवेदन इस योजना से मिलेंगे 78000 रुपए तक सब्सिडी

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *