KKR vs PBKS, 42th Match at Eden Gardens Kolkata: शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह की तुफानी बल्लेबाजी ने IPL और T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करके कोलकाता को सिर्फ 18.4 ओवर में 262 रन बनाकर हराया
KKR vs PBKS, 42th Match at Eden Gardens Kolkata: IPL 2024 के 42वें मैच में कोलकाता का सामना पंजाब से हुआ। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। कोलकाता का ओपनिंग साझेदारी बहुत ही अच्छा रहा और फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की ताबरतोड़ पारी खेली। और 20 ओवर में 261 रन बनाये, जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में T20 इतिहास में सबसे लक्ष्य का पीछा कर लिया, पंजाब के और से प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेल पंजाब को बहुत ही तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन एक समझदारी वाला पारी खेला और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की नाबाद ताबरतोड़ पारी खेली उसने अपने 68 रन की पारी में 8 छक्के और 2 चौके लगाया और पंजाब को एक बहुत बड़ी जीत दिलाई। इस मैच में 42 छक्के लगे, जो कि आईपीएल इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं।
Jonny Bairstow is the BKT Tires commander of the match for guiding us to the biggest T20 chase ever! 💪🦁#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #KKRvPBKS pic.twitter.com/52DoKoGL8f
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2024