Kotak Mahindra Bank Share: RBI के एक्शन के बाद Kotak Mahindra bank का शेयर 12% तक गिर गया
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 25 अप्रैल को 12 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक के IT मानदंडों अनुपालन न करने की वजह से कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल रोक गया है। RBI ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी में टेक्निनकाल समस्या है , और डाटा प्राइवेसी में कमियां पाए जाने पर यह एक्शन लिया गया है।RBI के एक्शन के बाद कई बड़ी ब्रोकरेजेस ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भरोसा घटाया है। कुछ ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है। इसके चलते भी शेयर में गिरावट आई है
ब्रोकरेज कंपनी Macquarie का कहना है कि RBI के एक्शन कोटक महिंद्रा बैंक के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। ब्रोकरेज फॉर्म Citi के एनालिस्ट्स का भी मानना है कि RBI का एक्शन बैंक की ग्रोथ, नेट इंट्रेस्ट मार्जिन और फीस से होने वाली आय पर इसका असर डालेगा। ब्रोकरेज फॉर्म Citi ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 2,040 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज कंपनी Jefferies ने शेयर के लिए होल्ड रेटिंग रखी है और टारगेट प्राइस 2050 रुपये से घटाकर 1,970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।