Nandan Times

Nandan Times Daily News

खेल

LSG vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया

LSG vs RR, IPL 2024- इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हराकर लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान फाइनल कर लिया है। IPL 2024 में राजस्थान ने 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल कर 16 अंक जुटा लिए हैं। राजस्थान को आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ एक मैच में हार मिली है। राजस्थान ने 6 गेंद शेष रहते हुए को 197 रन बनाकर लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान बना लिया है

 

 

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर ध्रुव जुरेल ने 121 रनों की साझेदारी पारी जो राजस्थान के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है इससे पहले यह रिकॉर्ड युशुफ पठान और पारस डोगरा के नाम था जो 2010 में 107 रनों की साझेदारी की थी। संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है इस सीजन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। संजू सैमसन IPL 2024 में अब तक 385 रन बना चुके हैं। वहीं केएल राहुल 378 रन के साथ दूसरे स्थान पर जबकि ऋषभ पंत 371 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

लखनऊ के लिए बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा और और केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की। केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने इस मैच में 115 रनों की साझेदारी हुई। लखनऊ के लिए किसी भी विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

 

 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version