Nandan Times

Nandan Times Daily News

टैकनोलजी

POCO F6: Poco का यह शानदार स्मार्टफ़ोन देगा Redmi को चुनौती

POCO F6POCO के अपने नए मोबाइल की F6 सीरीज मार्केट में लेके आ गया है ।
POCO F6, POCO द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया सबसे शानदार स्मार्टफोन है। जो उन यूजर्स के लिए बिल्कुल सही है जो तेज गति, शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं।

Content-

  • POCO F6 प्रोसेसर
  • POCO F6 स्टोरेज
  • POCO F6 कीमत

POCO F6 प्रोसेसर –

POCO F6 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट लगा है, जो कि अभी बाजार में उपलब्ध सबसे पॉवरफुल प्रोसेसरों में से एक है। इसका मतलब है कि आप इस फोन पर बिना किसी रुकावट के हाई-ग्राफिक्स वाले गेम खेल सकते और मल्टीटास्किंग वर्क कर सकते हैं।बिना मोबाइल हैंग हुए !

POCO F6- POCO F6 स्टोरेज कोई चिंता नहीं – POCO F6 मोबाइल कहीं स्टोरेज वैरिएंट के साथ आते है बेस वैरिएंट में 8 GB Ram और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, यदि आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप तो आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट के ले सकते है

POCO F6 कीमत – POCO F6 की कीमत अभी भारत में आधिकारिक तौर पे घोषित नहीं हुआ है, लेकिन सम्भावना है इसकी कीमत ₹30,000 से ₹35,000 (लगभग) के बीच होगी यदि आप एक ऐसे मोबाइल की तलाश में हैं। जो बिना हैंग किये तेज गति से लार्ज एप्लीकेशन में वर्क करे तो आप यह मोबाइल ले सकते है

POCO F6 गेमिंग के फोटोग्राफी के लिए भी एक बेहतरीन फ़ोन है इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का मेन कैमरा है। यह कैमरा कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकते है। और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

 

 

Pure EV Epluto 7G: Ola S1 Pro को टक्कर देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 201 Km की रेंज के साथ 70 की मैक्स स्पीड

Hyderabad 7 must visited Tourist Places: ये हैं हैदराबाद के 7 टूरिस्ट प्लेस

Ayushman Bharat Card: कहां और कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार का लाभ कैसे प्राप्त करें?

 

 

 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version