POCO Pad 5G: POCO ने हालही में अपना एक सस्ता 5G टैबलेट लॉन्च कर दिया है. पोको का यह पहला 5G टैबलेट है जिसमें कंपनी ने 10000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. POCO ने भारत में अपना पहला टैबलेट POCO Pad 5G लॉन्च कर दिया है। POCO Pad 5G में हमें 10,000mAh बैटरी के साथ 5G की सुविधा भी देखने को मिल जाता है। चलिए POCO Pad 5G Price साथ ही इस टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अच्छे से जानते है।
POCO Pad 5G: भारत में टैबलेट की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में बजट रेंज वाले टैबलेट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में पोको (POCO) ने हालही में अपना एक सस्ता 5G टैबलेट लॉन्च कर दिया है. पोको का यह पहला 5G टैबलेट है जिसमें कंपनी ने 10000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. वहीं इस टैबलेट में कंपनी ने 8GB रैम भी दिया है जो इसे एक खास टैबलेट बनाता है. POCO Pad 5G टैबलेट का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह लोगों को काफी आकर्षित कर सकता है.
Poco Pad 5G की कीमत पोको पैड के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। टैब कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसे 27 अगस्त की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। टैब की एसीबाई, एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीद पर 3,000 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे।
POCO Pad 5G टैबलेट को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। यदि POCO Pad 5G Price की बात करें, तो इस टैबलेट के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 है।
POCO Pad 5G Display
POCO का यह टैबलेट साइज में काफी बढ़ा है, यदि POCO PAD 5G Display की बात करें तो इस टैबलेट पर हमें 12.1” का बढ़ा सा WQXGA डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसी के साथ इस टैबलेट पर हमें काफी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। Poco Pad 5G में 12.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 2560 x1600 पिक्सल है। टैब 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। टैब 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
POCO Pad 5G Camera
फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस टैबलेट पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। POCO Pad 5G Camera की बात करें, तो इस टैबलेट के बैक पर 8MP का कैमरा। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। Poco Pad 5G में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें क्वाड-स्पीकर सिस्टम, दो माइक्रोफोन और 3.5mm हेडफोन जैक दिये गये है।
POCO Pad 5G Battery
पावर बैकअप के लिए टैब में 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि पोको पैड 5G स्मार्टफोन को सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
POCO के इस 5G टैबलेट पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि उसी के साथ काफी पावरफुल Battery भी देखने को मिल जाता है। POCO Pad 5G Battery की बात करें, तो हमें POCO के तरफ से 10000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। जो की 33 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसी के साथ यह 5G टैबलेट IP52 रेटिंग के साथ आता है।
POCO PAD 5G डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें क्वॉड स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है। पोको पैड 5G का वजन 571 ग्राम है, जबकि थिकनेस 7.52mm है।
POCO PAD 5G के एक स्मार्ट पेन का सपोर्ट दिया जाता है, जिसकी मदद से यूजर्स ड्राइंग, कलर जैसे क्रिएटिव कामकाज कर पाएंगे। इमसें अल्ट्रा लो लेटेंसी मिलती है। इसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे।