Nandan Times

Nandan Times Daily News

फाइनेंस

Reliance Bonus Share: रिलायंस बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी मुकेश अंबानी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, एक पर एक शेयर मुफ्त देगी रिलायंस

Reliance Bonus Share:

Mukesh Ambani की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज  ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। समूह की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसका एलान किया गया था। आरआईएल के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा बाद में जाएगी।

RIL Bonus Share अगर आपके पास भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर को लेकर फैसला होने वाला था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बोर्ड मीटिंग के फैसलों के बारे में बता दिया। इस लेख में जानते हैं कि क्या शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेगा या नहीं।

बोनस शेयर को लेकर रिलायंस बोर्ड की मीटिंग (RIL Board Meeting) 5 सितंबर 2024 को हुई। अब कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के फैसलों की जानकारी शेयर बाजार को दे दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरधारकों के लिए अहम एलान हो गया है। आज कंपनी के बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर को लेकर फैसला ले लिया गया है। बोर्ड मीटिंग में लिए गए फैसलों के अनुसार स्टॉकहोल्डर को 1:1 रेश्यो के हिसाब से शेयर मिलेगा। इसका मतलब है कि 1 शेयर पर 1 शेयर मिलेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरधारक को अभी तक छह बार बोनस शेयर दिया है। सबसे पहली बार शेयरहोल्डर्स को 1980 में 3:5 रेश्यो में बोनस शेयर दिये गए थे। वहीं सबसे ज्यादा बोनस शेयर 1983 में 6:10 रेश्यो में दिया गया था। इसके बाद 1997, 2009 और 2017 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिया गया। आज भी बोर्ड मीटिंग ने 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है।

5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कल के सत्र में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक फोकस में रहेंगे। अगर शेयर की भाव के बाद करें तो आज रिलायंस के शेयर (Reliance Industries Share Price) 1.26 फीसदी या 38.10 रुपये की गिरावट के साथ 2,991.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

Reliance Industries Bonus Issue

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version