SRH vs RCB, 41th Match at Hyderabad: आईपीएल 2024 का 41वां मैच गुरुवार को हैदराबाद और बैंगलौर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बैंगलौर की टीम 2024 IPL में अपनी दूसरी जीत प्राप्त करने में कामयाब रही.
बैंगलोर की जीत में सबसे अहम भूमिका रजत पाटीदार का रहा, जिन्होंने 20 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. रजत पाटीदार ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने नाबाद 37 रन बनाए.डुप्लेसी ने 25 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए.गेंदबाजी में कर्ण शर्मा ने सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट लिए.कैमरन ग्रीन को भी 2 विकेट मिले. स्वप्निल सिंह ने जरूर 40 रन दिए लेकिन वो ट्रेविस हेड और क्लासेन का विकेट लेने में कामयाब रहे.
बैंगलोर की तरफ से मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. और उन्हें 35 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआती ओवर में ही विकेट चले जो उसके हार का कारण बना.
हैदराबाद के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद ने 37 गेंद में नाबाद 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली और पारी का शुरुआत करने आये अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन पैट कमिंस ने 15 गेंद में 31 रन का योगदान दिया.
Wearing the badge with pride, our Red, Blue and Gold,
In every city, every venue, in wins and losses, we see you turn up all Bold,
To call you our fans, we’re simply Lucky and extremely Proud! 🫶#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #SRHvRCB pic.twitter.com/mgfCNG4Bip
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2024