Nandan Times

Nandan Times Daily News

बिज़नेस

TATA Pankh Scholarship Yojana: 10,000 से 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप पाएं, 10वीं 12वीं पास विद्यार्थियों को मिल रही ₹12000 की छात्रवृत्ति जल्दी करें TATA Pankh Scholarship Yojana में आवेदन

TATA Pankh Scholarship Yojana:

TATA Pankh Scholarship Yojana 2024: टाटा कैपिटल लिमिटेड ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से ‘टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना 2024’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत 10वीं पास छात्रों को 10,000 से 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्रों को उनके शैक्षणिक सपनों को पूरा करने में मदद करना है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी प्रकार टाटा कैपिटल द्वारा भी टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है जिसमें गरीब और कमजोर वर्ग की बालिकाओं को ₹10000 से ₹12000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना का लाभ 11वीं, 12वीं, स्नातक और डिप्लोमा करने वाली बालिकाओं को मिलेगा।

 

 

TATA Pankh Scholarship Yojana 2024 क्या है?

Tata Pankh Scholarship Yojana 2024 टाटा कैपिटल द्वारा आयोजित एक छात्रवृत्ति योजना है। जिसके तहत देश के गरीब और कमजोर परिवार की बालिकाओं को ₹10000 से लेकर ₹12000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत 11वीं, 12वीं, स्नातक या डिप्लोमा करने वाली बालिकाएं लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है, जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई भी किया जा सकता है। इस स्कीम को आयोजित करने का उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है और साथ ही उन बालिकाओं को प्रोत्साहित करना है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती है।

यह तो आप जानते ही होंगे कि टाटा कंपनी के संस्थापक सर रतन टाटा की भारतीय सरकार और भारतीय नागरिकों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुएटाटा ट्रस्ट की एक कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड के द्वाराऐसे विद्यार्थी जो अपनी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं खर्च कर सकते उनके लिए एक योजना का संचालन किया है जो कि टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना के नाम से प्रसिद्ध हो रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी योजना से अवगत कराने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि यदि आपको स्कॉलरशिप की आवश्यकता है तो आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *