Yamaha FZ S V2: Yamaha ने FZ सीरीज में दमदार बाइक, सस्ती प्राइस मे खरीदे Yamaha FZ S V2 Bike, जल्दी करे लिमिटेड ऑफर
Yamaha FZ S V2:
Yamaha की तरफ से Yamaha FZ S V2 Bike को लेकर आए हैं। इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक काफी बढ़िया और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएगा। और इसी के साथ-साथ अगर हम बात करेंगे इस बाइक के प्राइस को लेकर तो, तो चलिए बिना किसी देरी के पढ़ते हैं आगे और जानते हैं सभी फीचर्स और डिटेल्स।
Yamaha FZ S V2 का दमदार इंजन
Yamaha की इस बाइक में मिलने वाली दमदार इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो Yamaha FZ S V2 बाइक 154.6 cc की जबरदस्त इंजन के साथ देखने को मिलेगा। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। तथा इस बाइक में 23.3 bhl की पावर में 9000 का आरपीएम तथा 22.2 nm पर 8800 का आरपीएम देखने को मिलता है।
Yamaha FZ S V2 का माइलेज और फीचर्स
Yamaha FZ S V2 बाइक में मिलने वाली जबरदस्त फीचर्स के बारे में तो, यह बाइक डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा। इसके आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। तथा इस बाइक में आपको ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल कंट्रोल जैसी सभी फीचर्स देखने को मिलेगी। अगर हम बात करते हैं इसके माइलेज को लेकर तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 38 किलोमीटर का जबरदस्त में माइलेज आराम से दे देता है।
Yamaha FZ S V2 की ऑफर कीमत
Yamaha ने अपडेट्स के साथ FZS-Fi 2022 बाइक को लॉन्च कर दिया है. अपडेट FZS-Fi बाइक में स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,15,900 रुपये तय की है. कंपनी इसके Dlx वैरिएंट की कीमत 1,18,900 रुपये रखी है.
युवाओं को पसंद आती है Yamaha बाइक
Yamaha मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बताया कि हम द कॉल ऑफ द ब्लू इनीशिएटिव के तहत अपने ग्राहकों तक ग्राहकों को उत्पाद श्रृंखला को पहुंचाना जारी रखेंगे. FZ 150 cc रेंज की तीसरी पीढ़ी को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि यह भारतीय युवाओं के लिए स्टाइल और प्रदर्शन का सही साबित होता है. FZS-FI Dlx वैरिएंट का लॉन्च FZ मॉडल रेंज की प्रीमियम अपील को और बढ़ाएगा, क्योंकि ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप FZS-FI Dlx और FZS-FI को और अधिक आधुनिक बनाता है.